जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,फतेहपुर में गंगा में बही बुजुर्ग महिला की 40 किलोमीटर बह कर आई और कौशाम्बी में बचाई गई जान

कौशाम्बी,

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,फतेहपुर में गंगा में बही बुजुर्ग महिला की 40 किलोमीटर बह कर आई और कौशाम्बी में बचाई गई जान,

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,यह कहावत आज एक बुजुर्ग महिला के लिए बहुत सही दिखाई पड़ रही है,

मामला यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र का है जहा फतेहपुर जिले में शनिवार की रात में गंगा नदी में डूबी महिला नदी में बहते हुए कड़ा धाम क्षेत्र के कंथूआ गांव में पहुंची जिसे बहता देख ग्रामीण लोगो ने सकुशल बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली।

बुजुर्ग महिला गंगा नदी में लगभग 40 किलोमीटर गंगा में बहकर कौशांबी जिले के कंथूआ गंगा घाट पहुंच गई थी,जिसे गंगा किनारे रहे लोगों ने गंभीर स्थिति में देखा तो उसे बाहर निकाला और कड़ाधाम थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इश्माएलपुर भेजा जहा उसका इलाज किया जा रहा है।बुजुर्ग महिला की हालत ठीक है, लेकिन वो कुछ ठीक से बता नहीं पा रही थी,ग्रामीणों एवम पुलिस की सूचना पर बुजुर्ग महिला के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे और भगवान और ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

75 वर्षीय शांति देवी पत्नी स्वर्गीय कन्धई निवासी समापुर जिला फतेहपुर की रहने वाली है जोकि अपने परिवार के साथ गंगा नहाने आई थी और पर फिसलने के चलते गहरे पानी में चली गई और गंगा की तेज धारा में बह गई ।जिन्हे वहा की पुलिस और परिजन खोज रहे थे।पुलिस की सूचना के बाद बुजुर्ग महिला के बेटे ने राहत की सांस ली।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor