कौशाम्बी,
महिला के दूसरे पति ने ही की थी अपनी पत्नी की हत्या,हत्यारा पति और साथी अरेस्ट,तीन दिन पहले नदी में मिली थी महिला की लाश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का मामला सामने आया है,जहा महिला के ही दूसरे पति ने अपनी पत्नी की हत्या की थी,आरोपी हत्यारे पति और उसके साथी को पुलिस ने अरेस्ट किया है,एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया।
घटना करारी थाना क्षेत्र की है जहा संजू नाम की महिला की शादी अरई सुमेरपुर गांव के लालता प्रसाद के साथ 10 साल पहले हुई थी,तीन साल पहले संजू का गांव के ही मुकेश के साथ संबंध बन गए और संजू अपने बच्चे के साथ मुकेश के साथ कही चली गई,मामला पुलिस ने दर्ज हुआ तो दबाव बना और मुकेश और संजू वापस गांव आ गए,लेकिन संजू को उसके पहले पति ने स्वीकार नहीं किया तो वह अपने मायके में मुकेश के साथ रहने लगी।
अलग घर बनाने को लेकर संजू और मुकेश में आए दिन विवाद होता था,आए दिन हो रहे विवाद के चलते मुकेश ने अपने साथी घनश्याम के साथ मिलकर संजू की हत्या कर लाश को ससुर खदेरी नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया,और संजू की मां के साथ जाकर करारी थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
हत्या के पांच दिन बाद संजू का शव नदी में उतरा गया।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद संजू की हत्या उसके सर पर प्रहार कर किए जाने की पुष्टि की और मुकेश को पकड़कर पूछताछ की।पूछताछ में मुकेश ने अपने साथी घनश्याम के साथ मिलकर हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली।
एसपी हेमराज मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की महिला की हत्या उसके दूसरे पति और उसके एक साथी ने मिलकर की थी, दोनो आरोपी को अरेस्ट कर लिया है,दोनो आरोपियों को लिखापढ़ी कर जेल भेजा गया है।








