कौशाम्बी,
भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा वृहद स्तर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान अवश्य करें।

उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि आप लोग अपने गली मोहल्ले में भी स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करें और उन्हें पॉलीथिन के प्रयोग से बचने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे आज प्रकृति प्रदूषण से जूझ रही है, यदि समय रहते हम लोग सचेत नही हुए तो प्रकृति की प्रतिक्रिया को झेलना हमारे लिए कठिन होगा।इसलिए आपको समाज को स्वच्छता के प्रति न केवल सजग करना होगा अपितु अपने आस पास साफ सफाई करके लोगों को शिक्षित करना होगा।
स्वच्छता के साथ पॉलीथीन को पूरी तरह समाप्त करना होगा नही तो भूमि की उर्वरता प्रभावित होगी जो भविष्य में खाद्यान्न संकट को बढ़ावा देगा।इस स्वच्छता अभियान में बच्चों ने पूरे महाविद्यालय कैंपस में साफ सफाई में योगदान दिया ।इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रोफेसर विमलेश कुमार सिंह यादव और प्रोफेसर पंकज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








