कौशाम्बी,
घर के अंदर से मोबाइल चोरी होने से हड़कंप,घटना सीसीटीवी में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के अंदर चार्जिंग में लगे मोबाइल को चुरा ले जाने से हड़कंप मच गया,मोबाइल चोरी होने की घटना से लोगो में हड़कंप मच गया,चोरी के बाद बाहर भागने की घटना एसबीआई ATM में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा मेहता रोड पर शिवबाबू केसरवानी के मकान में एसबीआई ATM लगा हुआ है और वही बगल में स्थित सीढ़ी से एक लड़की घर में घुसी और चार्जिंग में लगा महंगा मोबाइल चुरा ले गई।मोबाइल गांव हो जाने से घराबमे हड़कंप मच गया।