कौशाम्बी,
बेटे की मौत का मुकदमा लिखाने को थाने का चक्कर लगा रहे बुजुर्ग माता पिता,सड़क हादसे में मजदूर बेटे की हुई थी मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी बुजुर्ग माता पिता अपने बेटे की मौत का मुकदमा लिखवाने को दर-दर भटक रहे हैं। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर सकी है। सड़क दुर्घटना का केस दर्ज करने में पुलिस को दिक्कत क्या है ? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर (चंपहा) निवासी शिवचरन (25) पल्लेदारी करता था। 25 अक्तूबर को वह काम के सिलसिले में बिजिया चौराहा स्थित विपणन कार्यालय गया था। बिजिया चौराहे पर ही ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। पिता श्यामलाल ने ट्रक नम्बर के साथ उसी दिन दुर्घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। आरोप है कि तब पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाए समझौता करने के लिए कहा। यह भी कहा कि ट्रक मालिक से आर्थिक मदद दिला दी जाएगी।
अब तक पुलिस ने ना तो किसी तरह की कोई मदद दिलाई और न ही केस दर्ज किया गया। पीड़ित श्यामलाल पत्नी धुरपती के साथ फिर से कौशाम्बी थाने गया था। हर किसी से वह बस इतना ही कह रहा था कि साहब! बेटे की मौत का मुकदमा लिख दीजिए।








