कौशाम्बी,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वृहद मेगा शिविर का हुआ आयोजन,लोगो को सरकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक,
उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में डॉ रिजवी कॉलेज आफ लॉ करारी में वृहद साक्षरता मेगा शिविर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ महिला कल्याण विभाग, सोशल एक्शन फार ग्लोबल अवर्नेश सोसायटी, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला दिव्यांग विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगो को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तहसीलदार भूपाल सिंह ने राजस्व से संबंधित जानकारी प्रदान की । एआरटीओं तारकेश्वर मल्ल ने सड़क में सुरक्षित चलने एवं यातायात नियमों का पालन करने एवं हेल्मेट पहनने के लिये जागरूक किया।उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करने के लिए प्रेरित किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने उनके विभाग में चल रही योजना और लाभ के बारे में बताया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू वर्मा ने महिलाओं को सशक्त अपने अधिकारों के बारे मे जागरूक होने के लिए प्रेरित किया । महिला कल्याण अधिकारी अंजू द्विवेदी ने उनके विभाग में महिलओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । सोशल एक्शन फार ग्लोबल अवर्नेश सोसायटी की सदस्य संगीता कुशवाहा ने महिलाओं से संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम में उपस्थित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल ने निःशुल्क कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है, मुकदमा दर्ज होने के पहले प्री लिटिगेशन के आधार पर सुलह समझौता के बारे में एवं अन्य कनूनों के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, पीटीओ महेन्द्र पाण्डेय, आरआई कौशल कुमार सिंह एवं महिला कल्याण अधिकारी अंजू द्विवेदी सहित जनमानस व स्कूल के अध्यापक मौजूद रहें।