गजब:पुलिस चौकी में सोते रहे दरोगा जी,चोर आया,पिस्टल,कारतूस और वर्दी लेकर हुआ रफूचक्कर

कानपुर,

गजब:पुलिस चौकी में सोते रहे दरोगा जी,चोर आया,पिस्टल,कारतूस और वर्दी लेकर हुआ रफूचक्कर,

यूपी पुलिस की बहादुरी की चर्चा आपने तो सुनी ही होगी,कही पुलिस बहादुर के रूप में नजर आती है तो कही पुलिस चोरों से भी अपना समान नहीं बचा पाती है,ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है जहा पुलिस चौकी में दरोगा जी चादर तानकर सोते रह गए और चोर आया,दरोगा जी की पिस्टल,कारतूस लेकर चला गया,यही नहीं चोर उनकी वर्दी को भी लेकर चला गया,दरोगा जी की नींद खुली तो हड़कंप मच गया,पुलिस चौकी में चोरी की सूचना पर एसपी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।

मामला कानपुर जनपद के बिधनू थाने के की न्यू आजाद पुलिस चौकी का है जहा पुलिस चौकी के अंदर घुसकर चोरों ने दरोगा जी की पिस्टल और कारसूत पार कर दिए। कमाल की बात ये है कि चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे सो रहे थे। चौकी प्रभारी इतना निश्चिंत होकर सो रहे थे कि उन्हें चोरों की आहट तक नहीं लगी और चोर पिस्तौल-कारतूस के साथ-साथ वर्दी भी लेकर रफूचक्कर हो गया ।

बिधनू थाना क्षेत्र में आने वाली न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में बुधवार रात चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे ड्यूटी पर थे। रात को ही चोर अंदर घुस कर चौकी इंचार्ज की पिस्टल, 10 कारतूस, कपड़ों से भरा एक बॉक्स चोरी कर ले गए। चोरों को चौकी इंचार्ज की नींद पर इतना भरोसा था कि उन्होंने एक अलमारी और 4 बक्सों के तालों को भी तोड़ा। सुबह सिपाही तेज प्रताप और एक होमगार्ड पहुंचा तो चौकी के अंदर सामान अस्त व्यस्त देखा। सूचना पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह फोर्स के मौके पर पहुंचे, छानबीन करने के बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor