उत्तर प्रदेश,
मैनपुरी में आज नामांकन करेंगी पूर्व सांसद डिंपल यादव,नामांकन के बाद प्रचार अभियान करेंगी शुरू,
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी एवम कन्नौज की पूर्व सांसद रह चुकी डिंपल यादव अब मैनपुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अपना नामांकन करेंगी। मुलायम सिंह यादव की विरासत के भरोसे डिंपल यादव अपने प्रचार अभियान को आज शुरू करेंगी। नामांकन से पहले डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें याद करेंगी, मुलायम सिंह के निधन के चलते सोमवार को न कोई जनसभा होगी और न ही रोड शो किया जाएगा,पहली बार ऐसा होगा जिसमे सपा सांसद प्रत्याशी डिंपल का नामांकन पूरी तरह सादगीपूर्ण होगा।
समाजवादी पार्टी की मैनपुरी टीम ने नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। चार सेट में नामांकन दाखिल करने व प्रस्तावकों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। नामांकन के बाद डिंपल यादव का औपचारिक तौर पर प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। उनका इरादा ग्रामीण इलाकों में सघन प्रचार करने का है।
मुलायम सिंंह यादव के परिवार के अन्य सदस्य धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव पहले से ही प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। यह दोनों नेता मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जीत चुके हैं। इसलिए धर्मेंद्र यादव व तेज प्रताप यादव को यहां के चुनावी मिजाज का खासा अनुभव है जो अब सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के काम आएगा।