कौशाम्बी,
कौशाम्बी के मंझनपुर राजकीय ITI कालेज में 18 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला,दो दर्जन कंपनिया होंगी शामिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षित तकनीकी/गैर तकनीकी बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है, राजकीय ITI कालेज पुलिस लाइन के सामने मंझनपुर में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा,इस रोजगार मेले में दो दर्जन से अधिक कंपनिया प्रतिभाग करेंगी,सेवायोजन कार्यालय ने सूचित किया है कि जो अभ्यर्थी रोजगार के इच्छुक हो वह अपने समस्त मूल कागजातो के साथ रोजगार मेले में आए और साक्षात्कार में शामिल हो।