उत्तर प्रदेश,
डॉ०. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में विदाई समारोह हुआ आयोजित,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
डॉ०. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एम०एससी० माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्रों हेतु प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय वर्ष के छात्रों को उनके व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उन्हें टाइटल्स प्रदान किये गए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल नृत्य, संगीत, रॅम्प वॉक, इत्यादि भी प्रस्तुत किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी के परिणामों के आधार पर यशस्वी पांडे और शगुन जायसवाल को मिस्टर और मिस फेयरवेल का सम्मान दिया गया।
समारोह में उपस्थित विभाग समन्वयक डॉ० दीपक चन्द शर्मा एवं अन्य आचार्यगणों ने छात्रों को जीवनपथ पर अग्रसर होने हेतु उनका मार्गदर्शन करते हुए आर्शीवाद प्रदान किया तथा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय एवं संकाय में अपने सुखद अनुभवों को साझा किया।








