उत्तर प्रदेश,
69वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2022 के समापन कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री जे0पी0 एस0 राठौर विशिष्ट अतिथि के रूप में करेंगे प्रतिभाग,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0 एस0 राठौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कल दिनांक 20 नवम्बर, 2022 दिन रविवार पूर्वान्ह 10ः00 बजे पी0सी0यू0 सभागार सहकारिता भवन में 69वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2022 के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। समापन कार्यक्रम के दिन वित्तीय समावेशन, पैक्स का डिजिटलीकरण और सृदृढ़ सहकारी डेटाबेस विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता, सभी शीर्ष सहकारी संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशक, वरिष्ठ सहकारी बन्धु एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।