उत्तर प्रदेश,
मथुरा में ट्राली बैग में मिली युवती की लाश की हुई शिनाख्त,प्रेम प्रसंग से नाराज माता पिता ने ही की थी बेटी की हत्या,
यूपी के मथुरा में ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है, मृत युवती की शिनाख्त आयुषी निवासी दिल्ली बदरपुर के रूप में हुई है। युवती के पिता ने ही बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी बेटी की हत्या की थी,पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतका आयुषी ने प्रेमी से आर्य समाज के रीति रिवाज से मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। गुस्साए पिता ने आयुषी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि एक साल पूर्व आयुषी ने क्षेत्रपाल नाम के युवक से शादी कर ली थी। मां-बाप की बिना राजी के उसने शादी की थी। माता-पिता को बिना बताए वह उससे मिलने चली जाती थी।इसी बात से नाराज होकर माता-पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या 17 तारीख को की और 18 तारीख की सुबह 3:30 बजे उसके माता-पिता गाड़ी में ट्रॉली बैग को रखकर राया क्षेत्र में फेंक गए थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर ,गाड़ी और कारतूस बरामद कर लिए हैं। हत्या के आरोपी माता पिता को पुलिस नेबजेल भेज दिया है।