कौशाम्बी,
मंडलायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम का किया निरीक्षण,बीएलओ को दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय, कोइलहा बूथ का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर अब तक प्राप्त फॉर्म-6 आदि जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं बी0एल0ओ0 को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये। इस अवसर पर एडीएम जयचन्द्र पांडेय एवं एसडीएम चायल मनीष यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।








