कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़े की दुकान में लगी आग,आग से लाखो का सामान जलकर हुआ खाक,
यूपी के जिले में कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बारा ब्लाक गेट के सामने स्थित कपड़े की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई,थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया,आग से कपड़े की पूरी दुकान जलकर खाक हो गई,हादसे में लगभग 6 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित और ग्रामीण जबतक आग बुझाते तब तक सारा समान जल गया।
बड़ा ब्लाक गेट के सामने रंजीत अग्रहरि पुत्र रामबिहारी अग्रहरि की कपड़े की दुकान है,बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई, जबतक रंजीत घर से बाहर निकाला तो पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई,और पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। रंजीत के अनुसार आग किसी अराजक तत्व के द्वारा लगाई है, जिसमे लगभग 6 लाख कीमत का सामान जल कर राख हो गया पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी है।








