दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र कश्यप

उत्तर प्रदेश,

दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र कश्यप,

न्यूज़ ऑफ़ इंडिया ( एजेंसी)

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने जनपद मेरठ आगमन पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है। जनपद मेरठ में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज मे दिव्यांगजनों को सशक्त करने हेतु 110 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गयी।

उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कई योजनाओं के द्वारा सशक्त किया जा रहा है। उ0प्र0 सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अधिकतम योजनांए संचालित हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor