डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण,श्रमिको की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण,श्रमिको की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। डीएम ने एकेडमिक बिल्डिंग, गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण की प्रगति की निरीक्षण के दौरान कहा कि तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए श्रमिको की संख्या और बढ़ायी जाय। उन्होंने टाइल्स लगाने आदि का कार्य भी शीघ्र शुरू कराने के भी निर्देश दियें।उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज  के0के0 श्रीवास्तव को एक जेई को नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।

डीएम ने जिला अस्पताल में निर्माण कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो को और तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ई0ओ0 मंझनपुर एवं सी0एम0एस0 को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0  हरवंश सिंह, सी0एम0एस0 डॉ0 दीपक सेठ, उप जिलाधिकारी  प्रखर उत्तम एवं ई0ओ0 मंझनपुर  सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor