कौशाम्बी
प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां में 3 दिन पहले सर्राफा व्यापारी की स्कार्पियो और रुपयों के लूट का एमपी पुलिस ने किया खुलासा, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 3 लुटेरे हुए अरेस्ट,लुटेरों पास से एमपी पुलिस ने एक करोड़ 74 लाख नगद,लगभग ढाई लाख की जली हुई नोट की बरामद।एसपी सिवनी कुमार प्रतीक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।