कौशाम्बी,
तीन गोवंशो के साथ पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफतार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में करारी थाना क्षेत्र में गोवांशो की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाई की है,करारी थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ एल सिंह पुलिस बल के साथ सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पारा हसनपुर गांव के पास से छापेमारी की ,छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया है,यह युवक तीन गोवंश को बध के लिए ले जा रहे थे,गोवंश के साथ चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कार्यवाई में जुट गई है।








