हीरो बाइक एजेंसी में ताला तोड़कर चोरों ने लैपटाप,नगदी सहित लाखो का माल किया पार

कौशाम्बी,

हीरो बाइक एजेंसी में ताला तोड़कर चोरों ने लैपटाप,नगदी सहित लाखो का माल किया पार,

यूपी के कौशाम्बी में हीरो बाइक एजेंसी में चोरों ने छत से कूदकर लाखो का माल पार कर दिया,सुबह एजेंसी खुलने पर चोरी का पता चला,चोरों ने 50000 नगदी समेत मोबाइल,लैपटॉप पार कर दिया।पीड़ित ने पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र की है जहा चोरों ने छत से कूदकर आलमारी और डेस्क को तोड़ कर लैपटाप नगदी सहित लाखो का माल पार कर दिया।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हीरो एजेंसी में चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है।पीड़ित एजेंसी मालिक राहुल ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor