उत्तर प्रदेश,
यूपी निकाय चुनाव मामले में फैसला सुरक्षित,27 दिसम्बर को लखनऊ बेंच सुनाएगी फैसला,
यूपी निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दोनो पक्षों की दलीलें सुन ली है,बेंच ने ओबीसी मामले में आरक्षण को लेकर फैसला सुरक्षित कर लिया है, 27 दिसम्बर को लखनऊ बेंच आरक्षण मामले में फैसला सुनाएगी।
नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच लगातार कई दिनों से सुनवाई कर रही है,शनिवार को कोर्ट में अवकाश होने के बावजूद मामले की सुनवाई की गई,बेंच ने याचिकाकर्ता और सरकार की तरफ से दलीलें सुनी,दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है,कोर्ट ने 27 दिसंबर की अगली तारीख पर फैसला सुनाने का निर्णय लिया है।27 दिसंबर को कोर्ट फैसला सुनाएगी।
कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सरकार निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है।








