कौशाम्बी,
ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, हादसे में ईंट के नीचे दबकर 4 लोग घायल,एक व्यक्ति की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर पलट गया, हादसे में ईंट के नीचे दबकर 4 लोग घायल हो गए,जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर की देर रात की है जहा ईंट भट्ठे से ईंट लोडकर ट्रैक्टर जा रहा था,तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी गहरी खाई में गिर गया,जिसमे दबकर चार लोग घायल हो गए,हादसे में घायल सभी लोगो को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा जहा एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और घायल लोगो का हाला जाना।एसपी ने बताया कि ईंट लदा हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया है,हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है,जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है,ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है,उसकी तलाश की जा रही है।








