मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की मासिक बैठक संपन्न,समिति के उपाध्यक्ष बनाए गए महेंद्र मिश्र

कौशाम्बी,

मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की मासिक बैठक संपन्न,समिति के उपाध्यक्ष बनाए गए महेंद्र मिश्र,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय स्थित सरस हाल में बुधवार को मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की मासिक बैठक रामबदन भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में अपने उद्बोधन में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता ही उनकी ताकत है संगठन से ही आने वाली समस्याओं से आसानी से निपटा जा सकता है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता की दिशा एवं दशा में चिंतन किया जाना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में पत्रकार साथी काम कर रहे हैं, उनका संरक्षण राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाना समय की जरूरत है ,मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन दिए जाने के लिए सरकार ने जो मानक तय किया है, वह बेहद ही आपत्तिजनक है, सरकार को इसमें संशोधन करना चाहिए, जिससे अधिकतर पत्रकारों को पेंशन सुविधा मिल सके, साथ ही पाँच लाख स्वास्थ्य बीमा योजना एवं जिला मुख्यालय में आवास सुविधा मुहैया कराए जाने की घोषणा भी सरकार को करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र मिश्र को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर जयशंकर गुप्ता, बालमुकुंद तिवारी, मोहम्मद अरशद,मो जमशेद मोअज्जम खान,महेंद्र मिश्र, रमेश त्रिपाठी, कृष्ण मिश्र, सचज्ञान द्विवेदी,जरीना सिद्धकी, मोहम्मद अलीम आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor