कौशाम्बी,
नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले 15 हजार के इनामी शातिर पिता पुत्र अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो की ठगी करने वाले आर्मी के रिटायर फौजी और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इन दोनो के खिलाफ पूर्व में मुकदमा लिखा हुआ था और फरार चल रहे थे,पुलिस ने इन दोनो पिता पुत्र पर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था,पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है,इन शातिर पिता पुत्र पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था,यह पिता पुत्र कई बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बना चुके थे।