उत्तर प्रदेश,
विधान परिषद के तीन खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव की तिथियाँ घोषित,30 जनवरी को होगा मतदान,2 फरवरी को मतगणना,
यूपी विधान परिषद के तीन खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव की तिथियां निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है।
गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह,कानपुर खंड स्नातक के सदस्य अरुण पाठक,बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक के सदस्य जय पाला सिंह व्यस्त,इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक सुरेश त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी खंड स्नातक और खंड शिक्षक के चुनाव की अधिसूचना 5 जनवरी को घोषित की जायेगी,वही 12 जनवरी तक नाम निर्देशन किया जा सकेगा,13 जनवरी को नम निर्देशनों की जांच,16 तक नाम वापस लिया जा सकेगा,30 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम को 4 बजे तक मतदान संपन्न किया जाएगा और 2 फरवरी को मतगणना की जायेगी।4 जनवरी तक सभी निर्वाचन संपन्न करा लिया जाएगा।








