कौशाम्बी,
माघ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भरवारी में बनाई गई अस्थाई जीआरपी पुलिस चौकी,जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में की चेकिंग,
यूपी के प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के दौरान ट्रेनों पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कौशाम्बी जिले के सिराथू, भरवारी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई जीआरपी पुलिस चौकी की स्थापना की गई है,अस्थाई जीआरपी पुलिस चौकी में एक एसआई और लगभग 15 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई है।

अस्थाई जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम चंद्र के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के दौरान बोगियों की चेकिंग की जा रही है,चेकिंग के दौरान अभी तक कोई भी अनावश्यक वस्तु नहीं मिली है,पुलिस टीम लगातार दो माह तक ट्रेनों की चेकिंग और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी।







