सीओ मंझनपुर ने कौशाम्बी थाना का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण,थाना की जांची व्यवस्था

कौशाम्बी,

सीओ मंझनपुर ने कौशाम्बी थाना का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण,थाना की जांची व्यवस्था,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस थानों पर मौजूद व्यवस्थाओं का सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। कौशाम्बी थाना के निरीक्षण के दौरान सीओ ने महिला हेल्पडेस्क, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, सिपाही बैरक, भोजनालय, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया तथा महिला उत्पीडन रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, फ्लाईशीट, चिक खुराक, भूमि विवाद रजिस्टर और अन्य रजिस्टर को भी चेक किया।

सीओ ने थाना पर लंबित विवेचनाओं, कृत निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा भी की । थाना पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को शासन की मंशा के अनुरूप संवेदनशील और संवादपूर्ण पुलिसिंग के लिए ब्रीफ किया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor