राष्ट्रीय,
नेपाल विमान हादसे में 40 यात्रियों की मौत की ख़बर,विमान में 5 भारतीय यात्री भी थे तैनात,
नेपाल में विमान हादसा में विमान में 68 यात्री व 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। इस विमान हादसे में अब तक 40 यात्रियों की मृत्यु होने की खबर है।बताया जा रहा है कि इस विमान हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार इस विमान में 5 भारतीय यात्री भी सवार थे। हादसे का शिकार हुआ यह विमान काठमांडू से पोखरा जाते समय क्रैश हुआ था।








