कौशाम्बी,
सर्राफा की दुकान के बाहर काली फिल्म वाली कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद,जमकर हुई मारपीट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के मेहता रोड स्थित रमेश सोनी की सर्राफा की दुकान के बाहर गिरसा गांव का शशांक प्रतिदिन अपनी काली फिल्म वाली कार खड़ी कर चला जाता है,जिसको लेकर दुकानदार रमेश सोनी ने कई बार कहा लेकिन वह नही माना।
रविवार को प्रतिदिन की तरह शशांक फिर से कार खड़ी कर दिया जिसके बाद रमेश ने मना किया तो शशांक ने गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में सर्राफा व्यापारी रमेश सोनी चोटहिल हो गया।पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत भरवारी चौकी पुलिस सहित कोखराज थाना प्रभारी से की है।शिकायत पाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।








