कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ,मानव श्रृंखला के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए डायट मैदान में आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डीएम सुजीत कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण, आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित आम-जन मानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ-“दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनें व पहनायेंगें, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राइविंग के नियमां का पलन करें, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे एवं घर पर बच्चें इंतजार कर रहें हैं, मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा” दिलायी गई।
डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डायट मैदान से तहसील मंझनपुर तक आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सी0ओ0 मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण एवं ए0आर0टी0ओ0 तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसी प्रकार उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी तहसीलों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डों में सड़क सुरक्षा मानव श्रृखला तथा सुड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।