प्रयागराज,
आस्था,श्रद्धा और भक्ति की त्रिवेणी तीर्थराज प्रयागराज के कायाकल्प करने की सकिपा ने उठाई मांग,
समर्थ किसान पार्टी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से आस्था, श्रद्धा और भक्ति की त्रिवेणी तीर्थराज प्रयागराज के कायाकल्प करने की मांग की है। समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से अयोध्या, काशी से बढ़कर तीर्थराज प्रयागराज की चमक पैदा करने की मांग की है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अजय सोनी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में केंद्र एवं प्रदेश सरकार को पत्र भेजा जायेगा और पत्र के माध्यम से तीर्थराज प्रयागराज के अयोध्या, काशी की तरह कायकल्प करने की मांग की जायेगी। इसी के साथ सकिपा नेता अजय सोनी ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति और हिंदुत्व की त्रिवेणी है। देश विदेश से हर साल करोड़ों लोग संगम स्नान करने तीर्थराज प्रयागराज आते हैं और आस्था, श्रद्धा एवं भाव भक्ति के साथ कल्पवास करते हैं। ऐसे में हिंदुओं की आस्था, श्रद्धा और भक्ति के संगम स्थल के समुचित विकास के लिए केंद्र एवं प्रदेश की हिंदूवादी सरकारों को चिंतन करना चाहिए और तीर्थराज प्रयागराज के कायाकल्प के लिए समुचित अभियान चलाना चाहिए।इसी से हिंदुत्व की छवि में विश्वस्तर पर निखार आएगा और समूचे विश्व में हिंदू संस्कृति की पताका फहराएगी।
आगे कहा कि कहने को तो पिछले चार सालों से कुंभ मेला विकास प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है लेकिन धरातल पर इसके कार्य का कोई वजूद दिखाई नही पड़ता। ऐसी स्थिति में केंद्र एवं प्रदेश सरकार को कुंभ मेला का आयोजन अपने हाथों में ले लेना चाहिए।








