कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी की तरफ से सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा,प्रशासक दीपेंद्र यादव एवम जिलाधिकारी सुजीत कुमार की तरफ से सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यालय नगर पालिका परिषद भरवारी कौशाम्बी सभी नगरवासियों से यह अपील करता है……
प्रिय सम्मानित नगरवासियों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की मंगलमय कामनाओं के साथ नगर पालिका परिषद भरवारी के प्रशासक व अधिशासी अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण की तरफ से समस्त नगरवासियों भाइयों बहनों युवा साथियों व शुभेच्छुजनों को हार्दिक स्वागत वन्दन एवं अभिनन्दन करते हुए निम्न अपेक्षाओं की अपील करता है।
नगरवासियों से अपेक्षा / अपील
1.यह नगर आपका है, इसे स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपना स्नेह सहयोग देकर नगर का गौरव बढाये,
2. पॉलीथीन का प्रयोग शासन द्वारा प्रतिबन्धित है कृपया इसका प्रयोग भण्डारण व नि
3. नगर पालिका परिषद भरवारी में सम्मिलित समस्त ग्रामो / मोहल्लो / वाडों में परिवार रजिस्टर तैयार कराने हेतु नगरपालिका परिषद भरवारी के द्वारा सर्वे का कार्य प्रत्येक घर-घर जाकर कराया जा रहा है समस्त नागरिक सेअनुरोध है कि अपना व अपने समस्त परिवार के सदस्यों का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने हेतु सहयोग प्रदान करें।
4. अपने-अपने भवन का निर्माण कराने के पूर्व मानचित्र / नक्शा स्वीकृत करायें।
5. प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के अन्तर्गत आवेदन करे यह पूर्णतया निःशुल्क है।
6. जल बहुमूल्य है इसका उपयोग कर टोटी बन्द कर दें।
7.जन्म / मृत्यु का पंजीकरण शासन द्वारा निर्धारित समाधि 21 दिवस के अन्दर आनलाईन आवेदन पंजीकरण करायें।
8. स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जगह-जगह यस्टबिन व कूड़ेदान लगवाये गये हैं निर्धारित स्थान पर ही कूड़ादान में कूड़ा डाले।
9. समस्त प्रकार के सार्वजनिक प्लाट / भूमि तालाब, कब्रिस्तान पोखरा, बजर खाद गड्ढा ऊसर खेल मैदान पार्क आदि सरकारी सम्पत्ति भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमण न करे नगर को अतिक्रमण मुक्त करने में सहयोग प्रदान करे,
10. नगर पालिका परिषद भरवारी द्वारा निर्धारित समस्त शुल्क का भुगतान समय से करे।
11.नगर पालिका परिषद भरवारी सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक वार्डो में नगरवासियों को प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा जगह-जगह एल०ई०डी० लाईट लगवायी जा रही है उसकी सुरक्षा हेतु आप लोग सहयोग प्रदान करें।