कौशाम्बी,
रामचरित मानस पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा में बीजेपी के युवा जिला उपाध्यक्ष की अगुवाई में युवा कार्यकर्ताओं ने रामचरित मानस पर टिप्पणी से आक्रोशित होकर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंककर विरोध जताया।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित मानस पर दिए विवादित बयान और मानस की प्रतियां जलाए जाने से आहत हिंदू समाज ने शुक्रवार को नगर पंचायत चरवा के प्रमुख चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका और नारेबाजी की ।
युवाओं ने इस दौरान कहा कि हिंदू समाज किसी भी कीमत पर हिंदुओं की पवित्र पुस्तक राम चरित मानस का अपमान नही सहेगा और ऐसे बेलगाम नेता राज नीति से प्रेरित बयान बाजी करते रहे तो आने वाले समय में लोग ऐसे घृणित आदमी और ऐसी पार्टी जो ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाती है उसका सूपड़ा साफ करने का काम करेंगे।








