कौशाम्बी,
अनियंत्रित पिकप गाड़ी और सवारियों से भरी आटो में भिडंत,हादसे में आधा दर्जन लोग घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेरहवीं में शामिल होने जा रहे लोगो की आटो में अनियंत्रित पिकप गाड़ी की जबरदस्त भिडंत हो गई,हादसे में आटो में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए,जिसमे चार लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है।घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज किया गया।
घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव के पास की है,जहा फतेहपुर जिले के हरदुआ गांव से खखरेरू थाना क्षेत्र के तक्कि पुर कठरिया गांव तेरहवीं में शामिल होने के लिए लोग आटो से जा रहे थे।तभी अचानक अनियंत्रित पिकप गाड़ी से आमने सामने भिडंत हो गई।हादसे के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा जहा उनका इलाज किया गया।








