कौशाम्बी,
यूपी के कारागार राज्यमंत्री का दो दिवसीय कौशाम्बी भ्रमण,आज रात कौशाम्बी आयेंगे मंत्री,गुरुवार को कई कार्यक्रम में होंगे शामिल,
उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही 08 फरवरी को रात्रि 10ः30 बजे कॉशीराम गेस्ट हाउस, ओसा पहुॅचेंगे। राज्यमंत्री 09 फरवरी को पूर्वान्ह 9ः30 बजे केन्द्र एवं राज्य सरकार से स्वीकृत परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात पूर्वान्ह 10 बजे मलिन बस्ती का भ्रमण करेंगे तथा 10ः30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना/ सामुदायिक शौचालय/प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
राज्यमंत्री मध्यान्ह 12 बजे कार्यालय भारतीय जनता पार्टी पर बजट सत्र 2023-24 की चर्चा के लिए अमृत काल बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात अपरान्ह 01 बजे ग्राम पंचायत टेंगई में चौपाल एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से वार्ता करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे उदयन सभागार में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तथा सायं 5ः20 बजे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य बस्ती में अल्पाहार करने के पश्चात सायं 06 बजे जनपद में किसी भी स्थल का औचक निरीक्षण करेंगे तथा सायं 07 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।