रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के 07 चालू कार्यों हेतु रू0 40 करोड़ 56 लाख 76 हजार की धनराशि की गयी आवंटित

उत्तर प्रदेश,

रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के 07 चालू कार्यों हेतु रू0 40 करोड़ 56 लाख 76 हजार की धनराशि की गयी आवंटित,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के 07 चालू कार्यों हेतु रू0 40 करोड़ 56 लाख 76 हजार की धराशि आवंटित की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 07 कार्यों में जनपद कौशाम्बी में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज-कानपुर रेल सेक्शन के कि0मी0-872/13-15 शुजातपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे सम्पार सं-15सी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हेतु रू0 06 करोड़ 65 लाख 38 हजार, कौशाम्बी में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज-कानपुर रेल सेक्शन के किमी0-890/13-15 (अथसराय) के रेलवे सम्पार संख्या-32 सी पर 02 लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य हेतु रू0 93 लाख 22 हजार, कौशाम्बी में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज-कानपुर रेल सेक्शन के किमी0-846/23-25 सैय्यैद-सरांवाॅ रेलवे स्टेशन के निकट सम्पार संख्या-7 सी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हेतु रू0 04 करोड़ 84 लाख 04 हजार, प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के अन्तर्गत मुगलसराय-इलाहाबाद रेल सेक्शन (डी0एफ0सी0सी0 रूट) के किमी0-775/13-15 के ग्राम दिघिया के समीप मिर्जापुर-सिरसा मार्ग के मध्य सम्पार सं-20सी पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हेतु रू0 01 करोड़ 68 लाख 64 हजार, गोरखपुर में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एन0एच0-29) पर मानीराम के आंेमकार नगर तिराहे से बालापार टिकरिया मार्ग पर स्थित रेल सम्पार संख्या-6 स्पेशल पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य हेतु 10 करोड़ 59 लाख 45 हजार, गोरखपुर में बरगदवा चैराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य सम्पार संख्या-5ए पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य हेतु 10 करोड़ 83 लाख 32 हजार तथा अलीगढ़ में अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर अलीगढ़-बरेली रेल सेक्शन के कि0मी0-163/8-9 के रेलवे सम्पार संख्या-85बी/ई-2 (निकट बेगम सुल्तान जहां गल्र्स हास्टल ए0एम0यू0) पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य हेतु रू0 05 करोड़ 02 लाख 71 हजार (कुल रू0 40 करोड़ 56 लाख 76 हजार) की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।

जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को वित्तीय हस्तपुस्तिका में वर्णित नियमों, स्थाई आदेशों आदि का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये एवं प्रत्येक दशा में आवंटित धनराशि का उपयोग किसी अन्य मद में न किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि उपयोगिता प्रमाण-पत्र/कार्यों के सपंरिक्षित लेखा निर्धारित समयावधि में कार्यालय महालेखाकार एवं शासन को उपलब्ध कराया जाय। साथ ही कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी सहित तथा वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor