कौशाम्बी,
डीएम कार्यालय के बाहर परेशान महिला ने रो रोकर लगाई न्याय की गुहार,नही मिला इंसाफ
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के बाहर बुधवार की दोपहर एक परेशान महिला का रो रोकर न्याय मांगने का मामला सामने आया है,महिला अपने छोटे छोटे बच्चो संग डीएम कार्यालय के बाहर बैठकर फूट-फूटकर रोई। रोते हुए उसने प्रशासन व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सारे अधिकारी बिक गए, पैसे में इतनी ताकत है। योगी बाबा भी कुछ नहीं किये। महिला फरियादी के हंगामे की खबर पाकर मंझनपुर मौके पर पहुची और महिला को समझाकर उसे थाने ले गई।
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा गांव का है, जहाँ की रहने वाली कविता पांडेय पत्नी मनीष पांडेय ने बताया,एल कि उसका पति मानसिक रूप से बीमार रहता है,उसकी मेहनत मजदूरी और मायके से मांग कर लाइ हुई रकम 3 लाख रुपये उसने गांव के ही ननका सोनकर को दिया था जिसके एवज में ननका ने उन्हें अपनी जमीन दी थी,लेकिन उस जमीन पर गांव का दबंग अरविन्द यादव जबरन कब्ज़ा कर अपना घर बनवा रहा है। पीड़ित पिछले 2 महीने से डीएम से लेकर सीएम तक के पास इन्साफ पाने की आस में फ़रियाद लगा चुकी है,लेकिन कोई उसकी जमीन पर कब्ज़ा नहीं दिलवा पा रहा है।
बार बार फ़रियाद लगा कर थक चुकी कविता बुधवार की दोपहर करीब 4 बजे डीएम कार्यालय के बाहर अपने 2 छोटे छोटे बच्चो को लेकर पहुंच गई और कार्यालय के सामने पेड़ के नीचे बैठ कर जोर जोर से चिल्लाकर रोने लगी,महिला का विलाप सुन कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला कविता ने चिल्लाकर कहा कि अरविन्द सिंह के आगे जिले के अधिकारी बिक गए है,कोई उसकी फरियाद पर कार्यवाही नहीं करता,वह योगी बाबा के पास भी इन्साफ मांगने गई लेकिन उसे इन्साफ नहीं मिला।
महिला फरियादी के हंगामे की खबर पर मंझनपुर पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंची,काफी मान मनौवल के बाद महिला और उसके बच्चो को थाने लेकर गई,थाने में महिला को पुलिस ने इंसाफ दिलाये जाने का आश्वासन दिया है। हालांकि उसके पहले भी महिला को पुलिस कई बाद इन्साफ दिलाये जाने का भरोसा दे चुकी है लेकिन महिला के समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सका।








