उमेश पाल और शहीद सिपाहियों को शेफर्ड टाइगर फोर्स ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

कौशाम्बी,

उमेश पाल और शहीद सिपाहियों को शेफर्ड टाइगर फोर्स ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

यूपी के प्रयागराज में बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के विरोध में बुधवार को मंझनपुर में शेफर्ड टाइगर फोर्स की ओर से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च जिला अस्पताल से निकलकर मंझनपुर चौराहे पहुंचा, जहां पर कैंडल मार्च में शामिल पाल समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र को श्रद्धाजंलि दी।

लोगों ने मांग किया कि उमेश पाल की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दी जाए। वहीं उनके परिवार को पांच करोड़ का आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। इस दौरान शेफर्ड टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष बलराम पाल, उमेश पाल, सुनील पाल प्रधान, श्याम सिंह पाल, दिनेश पाल, जयसिंह पाल, भानू पाल, मानसिंह पाल, लालता पाल, रामचंद्र पाल, छोटू आदि सैकड़ो समाज के लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor