उत्तर प्रदेश,
यूपी के पिछड़ा वर्ग एवम दिव्यांगजन मंत्री 18 मार्च को डा० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में करेंगे समीक्षा बैठक एवं मोटराइज्ड साइकिल का वितरण,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप 18 मार्च 2023 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक डा० शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में समीक्षा बैठक व निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः30 बजे तक लिम्ब सेन्टर, डा० शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल का वितरण करेंगे। इसके पश्चात कानपुर के लिए प्रस्थान करेगे।