कौशाम्बी,
डीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों की कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने आई0टी0आई0, टेंवा में आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों की 06 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण की योजनायें संचालित की जा रही हैं तथा सरकार की मंशा है कि युवाओं/युवतियों को कौशल वृद्धि से सम्बन्धित विभिन्न प्रशिक्षण दिलवाकर, उन्हें अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सक्षम बनाना है। इसके साथ ही सरकार द्वारा आवश्यक उपकरण भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रशिक्षण लिया जा रहा है तथा महिलायें अपना स्वयं का रोजगार भी शुरू कर रहीं हैं। उन्हांने कहा कि प्रायः यह देखने मे आया है कि जिन योजनाओं में महिलाओं की अधिक भागीदारी होती है, वे योजनायें अधिक सफल होती है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत कुल 475 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है, जिसमें बढ़ई ट्रेड में 75, नाई ट्रेड में 25, दर्जी ट्रेड में 300, लोहार ट्रेड में 25 एवं हलवाई ट्रेड में 50 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है।