कौशाम्बी में चयनित सभी देवी मन्दिरों/शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं देवी गायन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कौशाम्बी,

चयनित सभी देवी मन्दिरों/शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं देवी गायन कार्यक्रम का किया गया आयोजन,

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्रथम दिन जनपद के चयनित सभी देवी मन्दिरों/शक्तिपीठों यथा-मां शीतला देवी कड़ाधाम, श्री दुर्गा देवी मंदिर मंझनपुर, मसुरिया देवी मंदिर, आनंदेश्वरी माता मन्दिर तथा काली माता मन्दिर करारी आदि में दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं देवी गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं की भी सहभागिता रहीं।

बता दें कि दिनांक 29 से 30 मार्च अष्टमी एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यां के व्यापाक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेंगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor