कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में नवदेवी सम्मान से सम्मानित की गई, महिला सफ़ाई कर्मी ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के कार्यालय में नवदेवी सम्मान समारोह अयोजित किया गया, जिसमें महिला सफ़ाई कर्मी को सम्मानित किया गया lस्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत ” नवदेवी सम्मान” समारोह का भरवारी नगर पालिका कार्यालय में आयोजन हुआ l जिसमे नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों! मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है, इन्ही शक्तियों की पहचान करते हुए मां दुर्गा के 9 रूपो के अनुसार स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया l
नवदेवी सम्मान समारोह में ईओ भरवारी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि स्त्री शक्ति राष्ट्र शक्ति का अभिन्न अंग होती है, जिसे सशक्त और शामिल और शामिल किए बिना कोई राष्ट्र शक्तिशाली नहीं हो सकता l नारी हर क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रही है, यह उनकी कार्य क्षमता का द्योतक है, क्योंकि प्रायः कमजोर समझी जाने वाली नारी आज कठिन माने जाने वाले क्षेत्रों में भी अपनी क्षमता का प्रर्दशन कर रही है l
नवदेवी सम्मान समारोह में भरवारी नगर पालिका की महिला सफ़ाई कर्मी शोभा देवी, सन्नो देवी, आशा देवी को माला पहना कर , शाल ओढ़ाकर , मिठाई देकर सम्मानित किया गया lइस सम्मान समारोह में लिपिक बबलू गौतम, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव , राकेश सरोज, राजू, अमित कुमार मिश्रा, संदीप पाण्डेय सहित सभी विभाग के कर्माचारी मौजुद रहें l








