कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में चैत्र नवरात्रि एवम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन नगर वासियों ने किया है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे।इस दौरान इंस्पेक्टर कोखराज ,भरवारी चौकी पुलिस सहित तमाम फोर्स मौजूद रही।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भरवारी कस्बे में श्रीराम शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लाष, बाजे गाजे के साथ निकाली गई,भगवान श्रीराम की यह शोभायात्रा कस्बे के बड़ी कुटी गौरा से आरम्भ होकर गौरा रोड, पुरानी बाजार,नया बाजार होते हुए मेहता रोड में पावर हाउस के पास जाकर समाप्त हुई।इस दौरान विहिप के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।