जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) सुजीत कुमार ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए एम0वी0 कान्वेन्ट स्कूल एवं कॉलेज, ओसा में पीठासीन अधिकारियों को दिये जा रहें प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग गम्भीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए सभी प्रक्रियाओं की जानकारी भली-भॉति प्राप्त कर दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें तथा जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्यों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करें, निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीठासीन अधिकारी को मजिस्ट्रेट की पावर होती है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी रवानगी से पूर्व आवश्यक तैयारियॉ एवं मतदान के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों आदि की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor