नगर पालिका परिषद भरवारी में किस करवट बैठेगा राजनीति का ऊंट,हेलीकॉप्टर प्रत्याशी की देखे कहा तक हवा

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद भरवारी में किस करवट बैठेगा राजनीति का ऊंट,हेलीकॉप्टर प्रत्याशी की देखे कहा तक हवा,

यूपी में नगर निकाय के प्रथम चरण चुनाव में कौशाम्बी भी शामिल है,जिले की दो नगर पालिका एवम आठ नगर पंचायत में चुनाव प्रक्रिया के तहत 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है।

इस बार नगर पालिका परिषद भरवारी का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है,इस चुनाव में सत्तासीन पार्टी ने बसपा के पूर्व विधायक की बहु को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। नगर पालिका के रूप में भरवारी में पहली बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीत कर कमल खिलाना सत्तासीन पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
कारण कि सत्तासीन पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है जिनका जनाधार बसपा में तो था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी में बिल्कुल भी नहीं है।अब ऐसे में पुराने कार्यकर्ता और भरवारी की जनता किसी भी सूरत में हेलीकॉप्टर से लाए गए बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नही करना चाह रहे है।

वही बसपा ने भी कांग्रेस पार्टी से दो बार विधायकी और सांसदी का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी को नगर पालिक भरवारी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।नगर पालिका के लोगो को राजनीति की यह भाषा समझ नही आ रही है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जनता रबर स्टैंप के रूप में देख रही है,लोगो में दबी जुबान पर चर्चा है कि अगर सपा का प्रत्याशी भरवारी से चुनाव जीत हासिल करता है तो वह सपा के एक नेता का रबर स्टैंप बनकर रह जायेगा।

अब अगर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की बार करे तो इस प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने तो टिकट पाने से पूर्व ही शराब पार्टी का आयोजन शुरू कर दिया था,जोकि बदस्तूर अभी भी जारी है,शाम होते ही कांग्रेस के प्रत्याशी का प्रतिनिधि अपने कार्यालय में शराब का बार खोल देता है और शराबियों के जमघट के बीच वह मस्त रहता है।

भरवारी की जनता को ऐसे किसी भी प्रत्याशी से दूर रहने की जरूरत है जिन्हे नगर और नगर के विकास से कोई भी लेना देना नही है।

इस बार नगर पालिका चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने कोई भी घोषणापत्र जारी नही किया है।जनता भी शांत बैठी है जिसके चलते नगर पालिका का चुनाव अभी शिथिल बना हुआ है।अब देखना यह है कि राजनीति का यह ऊंट किस करवट बैठता है….

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor