कौशाम्बी,
भाजपा के साथ विकास बाकी दलों के साथ बर्बादी,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा,बसपा,कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा,डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भितरघात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,भीतरघात करने वालो को 6 साल तक पार्टी का दरवाजा बंद कर दिया गया है उन्हे घुसने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन्हे कौशाम्बी में विधायक बनाया जाता है उन्होंने लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नही किया है।सपा ने तो अपराधियों को बढ़ावा देने का काम किया है, लेकिन धन्य है उत्तर प्रदेश की जनता जिन्होंने कमल का फूल खिलाया है। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका एवम सभी नगर पंचायतों में कमल खिलाने का काम करूंगा मैं उसकी स्वयं जिम्मेदारी लेता हूं आपका काम है कमल खिलाने का आप नगर निकाय पूरा जिला जीत सकते हो। हर गरीब के जीवन में खुशहाली लाना है जो पिछड़े हैं हम गरीब हैं उनके जीवन में खुशहाली लाना है जो भ्रष्टाचार करते हैं जेल में हैं अपना करने वालों के खिलाफ चाहेगा जमीन कब्जा करने वाले हैं चाहे काम करने वाले हैं चाहे करने वाले हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने का काम किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है, आज उनके भाई के सितम दिल में रहते हैं आपने उसे 2014 2017 में बंद करने का काम किया है लेकिन 2022 में कहा कि लोगों को गुमराह कर दिया था। उन्होंने कहा कि अभी जो आपने कौशांबी का विकास होता है वह सिर्फ आधी है अभी पूरा पिक्चर बाकी है। नौजवानों के भविष्य को कोई अंधकार में डाल दें यह केशव मौर्य बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मैं सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि ऐसे भीतरघातियों की सूची जगह बना ली मैंने 2022 में बर्दाश्त कर दिया था लेकिन अब नहीं करूंगा।