कौशाम्बी,
निकाय चुनाव के मद्देनजर कोखराज थाना पुलिस ने भरवारी कस्बे एवम रेलवे स्टेशन का किया भ्रमण,की संदिग्धों की जांच,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे एवम भरवारी रेलवे स्टेशन का कोखराज थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया।पुलिस फोर्स ने भरवारी की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निष्पक्ष एवम निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।
भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक,दो एवम तीन पर एवम टिकट काउंटर पर कोखराज थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान रूम पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया एवम संदिग्ध दिख रहे लोगो एवम यात्रियों से पूछताछ कर उनके बैड आदि को चेक किया।इस दौरान रेलवे पुलिस फोर्स,कोखराज एसआई भोला प्रसाद, एसआई जितेंद्र सिंह ,भरवारी चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश पाठक सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।








