मध्य प्रदेश में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजे गए ज्योतिष आचार्य राम सियासन शास्त्री

कौशाम्बी,

मध्य प्रदेश में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजे गए ज्योतिष आचार्य राम सियासन शास्त्री,

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने ज्योतिष के क्षेत्र में 25 साल से सक्रिय राम सियासन शास्त्री को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है।कौशाम्बी के लाल ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री को यह सम्मान मिलने से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा ब्लॉक के अहिरारा गांव के मूल निवासी राम सियासन शास्त्री का शुरू से ही ज्योतिष में खास लगाव रहा है,लगभग 25 वर्षों से वह ज्योतिष के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं,इसी को देखते हुए उन्हें मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया है। यहां उत्तर प्रदेश की कुल 18 विभूतियों को यह सम्मान मिला है।जैसे ही सोशल मीडिया पर ज्योतिषाचार्य राम सियासन शास्त्री ने सम्मान पाने की फोटो और सूचना पोस्ट की तो उनके शुभचिंतको ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor