कौशाम्बी,
नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव के लिए सीओ सिराथू ने पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ,झंडी दिखाकर बस को किया रवाना,
यूपी में 11 मई को होने वाले नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव के लिए सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को निकाय चुनाव के संबंध में ब्रीफ किया ।सीओ ने सभी पुलिसकर्मियों को निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।
पुलिस कर्मियों को निकाय चुनाव के संबंध में ब्रीफ करने के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने उन्हें बस में बैठा कर हरी झंडी दिखाकर पूरे फोर्स को चित्रकूट के लिए रवाना किया।