कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,आग से किशोरी झुलसी दो मवेशी की झुलस कर मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भीषण गर्मी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर के छप्पर में आग लग गई,आग से झुलस कर दो मवेशियों की मौत हो गई जबकि एक किशोरी गंभीर झुलस गई है,आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के रामदयालपुर गांव की है जहा उदय पासी के घर पर आने छप्पर में दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमें छप्पर के नीचे सो रही बीमार 16 वर्षीय किशोरी प्रभा गंभीर रूप से झुलस गई,जबकि चार मवेशी झुलस गए,जिसमे से दो मवेशियों की मौत हो गई। साथ ही कपड़े, बिस्तर अनाज सहित हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा उसका इलाज हो रहा है।








