जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष,महिला समेत दो घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

कौशाम्बी,

जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष,महिला समेत दो घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीन के बंटवारे को लेकर भाई भाई में ही खूनी संघर्ष हो गया,खूनी संघर्ष में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक नारा गांव की रहने वाली पूनम देवी ने अपने तहरीर मैं बताया कि उसके पति फूल सिंह और जेठ संतलाल में जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर फूल सिंह ने अपने भाई संतलाल से कहा कि जमीन का बंटवारा कर लिया जाए। उसका पति फूल सिंह और जेठ ज़मीन के बटवारे के लिए रविवार लगभग 12 बजे खेत की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान जेठानी रामकली, जेठ संतलाल और जेठ का लड़का सबने घेर कर मुझको और मेरे पति फूल सिंह को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जमकर मारा पीटा। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मारपीट का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए,जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor